News राष्ट्र को समर्पित
YouTube
wb_sunny

Agustya4Nation   ( राष्ट्र को समर्पित )  Agustya4Nation   ( राष्ट्र को समर्पित )

मुरारी बापू की रामकथा सुनने पहुचे ऋषि सुनक , 'सियाराम' के जयघोष से शुरू किया संबोधन

मुरारी बापू की रामकथा सुनने पहुचे ऋषि सुनक , 'सियाराम' के जयघोष से शुरू किया संबोधन

मोरारी बापू की रामकथा सुनने पहुंचे ऋषि सुनक ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोरारी बापू की रामकथा में उपस्थित होना सम्मान और खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि वो यहां प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि हिंदू के रूप में शामिल हुए हैं.  


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मंगलवार को आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू की रामकथा में शामिल हुए. मोरारी बापू की रामकथा कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में हो रही है। ऋषि सुनक ने इस दौरान मोरारी बापू की व्यासपीठ पर 'जय सियाराम' का नारा लगाते हुए पुष्पांजलि भी अर्पित की. 

सुनक ने कहा कि मैं आज यहां से रामायण (रामकथा) के साथ भगवदगीता और हनुमान चालीसा को भी याद करते हुए जा रहा हूं. मेरे लिए भगवान राम जिंदगी की चुनौतियों   से निपटने के लिए एक प्रेरणात्मक शख्सियत बने रहेंगे. 

बापू आपके आशीर्वाद से मैं उसी तरह से नेतृत्व करूंगा, जो हमारे शास्त्रों ने सिखाया है. आप जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए आपका आभार. सत्य, प्रेम और करुणा की आपकी शिक्षाएं अब पहले से अधिक प्रासंगिक हो गई हैं।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Post a Comment